महिला से सामूहिक दुष्कर्म : तीन सगे भाइयों समेत चार आरोपी गिरफ्तार..।
ट्रक में बैठकर भागने की फिराक में थे गैंगरेप के आरोपी ..।


दुर्गेश यादव की कलम से
डेस्क खबर — जांजगीर-चांपा जिले में एक महिला के साथ घर में घुसकर गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चांपा थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन सगे भाइयों और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। यह दिल दहला देने वाली घटना 18 मई की दोपहर की है। पीड़िता अपने पिता के साथ घर में थी। उसी दौरान उनके परिचित मनोज कुमार पटेल (33), नरेंद्र कुमार पटेल (37), रामकुमार पटेल—जो तीनों सगे भाई हैं—और उनका साथी धरम चौहान (53), महिला के घर पहुंचे। पूर्व परिचय होने के कारण महिला और उसके परिवार ने चारों को भोजन कराया। भोजन के बाद जैसे ही महिला का पिता सोने चला गया, चारों आरोपियों ने स्थिति का फायदा उठाकर महिला को जबरन एक कमरे में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए।

पीड़िता भयभीत थी और अगले दिन जब उसकी मां एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौटी, तब उसने घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल चांपा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्काल चारों आरोपियों की तलाश शुरू की। सूचना मिली कि चारों आरोपी रायगढ़-कोरबा रोड की ओर ट्रक से भागने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने करतला क्षेत्र में ट्रक को रोककर चारों को धर दबोचा और चांपा थाना लाया गया। पूछताछ में चारों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। चांपा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा और समाज में मौजूद मानसिक विकृति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है