डेस्क खबर
खबर का खंडन, सूत्रों के हवाले से दी गई खबर निकली असत्य और भ्रामक…!

डेस्क खबर../ जांजगीर जिले के नगर सेना जिला सेनानी के विषय में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की गई असत्य एवं भ्रामक निकली। जाँच पड़ताल मे पता चला की जांजगीर संवाददाता को उक्त समाचार सामग्री नगर सैनिक प्रफुल्ल तिवारी एवं “के. भारत” न्यूज़ के संपादक चंकी तिवारी द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। जो की पूरी तरह से झूठी थी और किसी भी व्यक्ति या संस्था की छवि को बिना कारण आघात पहुँचाने के लिए यह खबर बिना तथ्य के प्रायोजित की गई थी।

सूत्रों के हवाले से 27.03.2025 को प्रसारित इस खबर का डंकाराम डॉट न्यूज़ पोर्टल खंडन करता है। और साथ ही खबर के लिए खेद प्रकट करता है।
