डेस्क खबर

हार्ट अटैक से युवक की मौत का LIVE वीडियो आया सामने   ,CCTV में कैद हुआ दर्दनाक हादसा…



डेस्क खबर../ अंबिकापुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान इंद्रजीत सिंह बाबरा के रूप में हुई है, जो शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई थे।

यह घटना शहर के व्यस्त संगम चौक पर हुई, जब इंद्रजीत स्कूटी स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे। तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वह सड़क पर बेसुध हो कर गिर पड़े। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इंद्रजीत काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे, लेकिन राह चलते लोग उन्हें देख कर भी अनदेखा करते रहे और किसी ने उनकी मदद नही की और उनकी दुखद मौत हो गई।  अगर समय पर कोई मदद करता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी। परिवार और परिचित इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। इंद्रजीत एक सामाजिक रूप से सक्रिय और लोकप्रिय व्यक्ति माने जाते थे। इस हादसे के बाद से क्षेत्र मे शोक की लहर है।

error: Content is protected !!