

डेस्क खबर बिलासपुर– पहलगाम में हुई बड़ी वारदात के मद्देनज़र सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुरुवार को एक कुख्यात अपराधी को अवैध हथियारों और नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी शहबाज हुसैन उर्फ शीबू खान राजीव गांधी चौक का रहने वाला आदतन बदमाश है, जो कई गंभीर आपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार शाम थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने अपने दल को तैनात किया। उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली कि शीबू खान अपने सफारी स्टॉर्म वाहन में अवैध हथियार और नशीली दवाओं की तस्करी कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उपनिरीक्षक विष्णु यादव के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम ने राजीव गांधी चौक पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका, वाहन रोकने के पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी एवं वाहन की सघन तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान जैसे ही यह जानकारी सामने आई कि आरोपी के पास अवैध हथियार भी हैं, पुलिस जवानों ने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए आरोपी को घेरकर सुरक्षित रूप से काबू में लिया

गाड़ी की सघन तलाशी में पुलिस को 03 पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, 07 खाली खोखे और 30 नग RX कोडिन युक्त ONEREX कफ सिरप बरामद हुए। आरोपी ने गवाहों से बचने के लिए हथियारों का नेटवर्क और ड्रग्स की तस्करी का बड़ा रैकेट संचालित कर रखा था। पूछताछ में पता चला कि शहबाज पर पूर्व में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट उल्लंघन और सुपारी किलिंग सहित 2014 से अब तक सिविल लाइन, कोनी, सकरी, जीआरपी बिलासपुर व जांजगीर कोतवाली में दर्ज दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस अभी आरोपी के नेटवर्क के तार और ड्रग सप्लायर्स की जानकारी जुटा रही है। साथ ही उसके सहयोगियों के खिलाफ गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है। इस महत्वपूर्ण सफलता में आरक्षक अतुल सिंह, रितेश मिश्रा और पूरे सिविल लाइन थाना स्टाफ की भूमिका सराहनीय मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने पूरे दल को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।