खाकी वर्दी को दागदार करने वाला आरक्षक सेवा से बर्खास्त, SP की कार्यवाही..!
गांजा तस्करो से माल को किया था गायब विभागीय , जाँच मे हुई थी पुष्टि..!

डेस्क खबर…/ दुर्ग जिले में पुलिस विभाग की साख को धक्का पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। गांजा तस्करों से जब्त मादक पदार्थ को गायब करने के आरोप में आरक्षक विजय धुरंधर को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने गंभीर कदाचरण के चलते उसे बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।
जानकारी के अनुसार, विजय धुरंधर पर आरोप था कि उसने गांजा तस्करों से जब्त गांजा को गायब कर दिया था। मामले की जांच में उसके खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए। इस गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उसे सेवा से मुक्त कर विभागीय कार्रवाई पूरी कर दी।
एसपी विजय अग्रवाल ने साफ कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी पुलिसकर्मी विभाग की गरिमा को ठेस पहुंचाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरक्षक विजय धुरंधर को सेवा से हटाकर एक मिसाल और चेतावनी उन पुलिसकर्मियों को देने की का काम किया है जो खाकी वर्दी की आड़ मे अवैध गतिविधियों चलाने वाले आरोपियों को संरक्षण देने का काम करते है।
