डेस्क खबर

शासन के आदेश की उड़ रही धज्जियां, वेटनरी डॉक्टर अब भी जमे जनपद सीईओ के पद पर..शासन ने सभी प्रभारी सीईओ को हटाने का जारी किया था आदेश.. ।



डेस्क खबर../ बलरामपुर जिले के कुसमी जनपद में शासन के स्पष्ट निर्देशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है। शासन द्वारा सभी जनपदों से प्रभारी सीईओ को हटाने का आदेश जारी किया गया है, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और दक्षता लाई जा सके। बावजूद इसके, कुशमी जनपद में वेटनरी डॉक्टर अभिषेक पांडेय लंबे समय से जनपद सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए हैं।



इस पद पर बने रहने से शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनपद की जिम्मेदारी किसी प्रशासनिक अधिकारी को दी जानी चाहिए, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके और पारदर्शिता बनी रहे। अब देखना यह होगा कि शासन इस अनदेखी पर क्या सख्त कदम उठाता है या आदेश सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रह जाता है।

error: Content is protected !!