

डेस्क खबर कोरबा…/ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बिजली विभाग में पदस्थ महिला सहायक अभियंता माधुरी पटेल द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी को गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। इस घटना का ऑडियो वायरल होने के बाद बिजली कर्मचारी संघ ने कड़ा विरोध जताया है और कार्रवाई की मांग की है। घटना 23 मार्च की दोपहर की है, जब आंधी-तूफान के चलते सीएसईबी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। कॉलोनी में सिंगल फेज लाइन होने के कारण विद्युत सुधार कार्य में समय लग रहा था। इस दौरान पोड़ीमार जोन में पदस्थ सहायक अभियंता माधुरी पटेल ने अपने अधीनस्थ लाइन इंस्पेक्टर चक्रधर कंवर को फोन कर अपशब्द कहे।
इस घटना का ऑडियो वायरल होने के बाद बिजली कर्मचारी संघ के यशवंत राठौर और सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता ने फ्यूज ऑफ कॉल सेंटर में कर्मचारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया कि इससे पहले भी माधुरी पटेल द्वारा इस तरह का दुर्व्यवहार किया गया था।
कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता को शिकायत पत्र सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जल्द से जल्द दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

