डेस्क खबर

सरकारी शराब दुकानों में आगजनी, लाखों का नुकसान…!
लाखो की शराब जल के हुई राख, पेट्रोल डाल के लगाई गई आग ..पुलिस को मिले अहम सुराग



डेस्क खबर…/ छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुंद जिले के तुमाडबरी स्थित सरकारी देशी और विदेशी मदिरा दुकान मे भयंकर आगज़नी की घटना मे लाखों रु की शराब जलकर बर्बाद हो गई देशी शराब   बेमचा और अंग्रेजी मदिरा दुकान एकता चौक में बीती रात आग लगने से लाखों रुपये की शराब जलकर राख हो गई। घटना के दौरान दोनों दुकानों पर एक-एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी थी। रात्रि करीब 3 बजे सुरक्षाकर्मी ने दुकान के पीछे से आवाज सुनी। जब उन्होंने जाकर देखा तो दो लोग सीढ़ी लेकर भाग रहे थे और वहां से धुआं निकल रहा था। सुरक्षाकर्मी ने शोर मचाकर अन्य लोगों को सूचना दी। सुबह 4:30 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।  सूचना मिलते ही आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे , l   पुलिस को मौके से पेट्रोल से भरे दो डिब्बे, पाइप और एक सीढ़ी मिली, जिसे जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि आबकारी विभाग से सरकार को करोडो रु का राजस्व मिलता हो लेकिन करोडो रु की शराब की इन दुकानों में आग से निपटने के लिए कोई अग्निशमन यंत्र नहीं था, न ही सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा के लिए डंडा या अन्य उपकरण दिए गए थे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!