
डेस्क खबर./ छत्तीसगढ़ मे एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला,दुर्ग-राजनांदगांव बायपास मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 23 वर्षीय बेटी रिचा कौशिक की मौके मे ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। आसपास मौजूद लोगो से मिली जानकारी के अनुसार, रिचा कौशिक अपने दोस्तों के साथ कार से जा रही थी। इसी दौरान दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में रिचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन और स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

