
डेस्क खबर रायपुर../ हिंदुओ के त्यौहार के नजदीक आते ही देश के कुछ क्षेत्रों मे होली और नमाज शुक्रवार को पड़ने की वजह से आ रही तनाव की खबरों के बीच छत्तीसगढ़ वफ्फ् बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने होली के त्योहार को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शुक्रवार को पड़ने वाली होली के दिन जुम्मे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। इस फैसले का उद्देश्य सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखना है।
सलीम राज ने बताया कि होली के दिन सड़कों पर लोगों की आवाजाही और त्योहार की रौनक को देखते हुए नमाज के समय में यह परिवर्तन किया गया है। आमतौर पर जुम्मे की नमाज दोपहर 1:30 बजे अदा की जाती है, लेकिन होली के दिन इसे विशेष रूप से दोपहर 2:30 बजे पढ़ा जाएगा।
अध्यक्ष सलीम राज ने सभी मस्जिद प्रबंधनों और मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे इस बदलाव का पालन करें और शांति एवं भाईचारे का संदेश दें। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के लिए लिया गया है, जिससे दोनों समुदाय अपने-अपने धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक मना सकें।

