डेस्क खबर
बस कंडक्टर के सिर पर लोहे की रॉड से हमला, सवारी को लेकर हुआ था विवाद, वीडियो हुआ वायरल..!

डेस्क खबर../ जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में दो बस कंडक्टरों के बीच हुए विवाद में एक कंडक्टर ने लोहे की रॉड से दूसरे का सिर फोड़ दिया। यह घटना सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया ।
जानकारी के मुताबिक, दोनों कंडक्टरों के बीच पहले कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर एक कंडक्टर ने पास पड़ी लोहे की रॉड उठाकर दूसरे कंडक्टर के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
हैरानी की बात यह है कि इस घटना के बाद भी अब तक किसी भी पक्ष ने नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
