छत्तीसगढ़डेस्क खबर

भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई समाप्त, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया चौकाने वाला खुलासा..।
समर्थको ने कहा….. I LOVE YOU …



डेस्क खबर भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिनभर चली कार्रवाई समाप्त हो गई है। इसके बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस कार्रवाई को लेकर जानकारी साझा की। इस दौरान भूपेश बघेल ने कई चौकाने वाला खुलासा भी किया इस दौरान भूपेश के प्रति समर्थको ने अपने दिल की बात का इजहार करते हुए कहा I LOVE YOU BHUPEH ..



उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “ED घर से चली गई है।” साथ ही उन्होंने बताया कि उनके घर से ईडी को तीन चीजें मिली हैं:

1. मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता (पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत से संबंधित पेनड्राइव।


2. डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह की एक शेल कंपनी के कागजात।


3. पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन और “कैश इन हैंड” सहित कुल लगभग 33 लाख रुपये, जिनका विवरण ईडी को दिया जाएगा।



भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ईडी अधिकारी इस दौरान कोई ECiR नंबर प्रदान नहीं कर पाए।

इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है।

error: Content is protected !!