डेस्क खबर

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी से छत्तीसगढ़ मे खलबली..।



डेस्क खबर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित पदुम नगर स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, चार गाड़ियों में आई ईडी की टीम ने उनके निवास पर दस्तावेजों की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच के सिलसिले में की गई है। ईडी अधिकारियों ने घर के भीतर दस्तावेज खंगाले और संबंधित जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। इस छापेमारी के बाद प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और इस कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल की मुश्किले बढ़ना तय मानी जा रही है।

error: Content is protected !!