डेस्क खबरबिलासपुर

त्रिलोक के आरोप से बचते नजर आये कांग्रेसी नेता और विधायक..!
मीडिया के सवालों पर बने अंजान..??



डेस्क खबर…/ बिलासपुर में नगरी निकाय चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है । इसके अलावा कांग्रेस पार्टी में मचे घमासान को लेकर कांग्रेसी नेता बचते दिखाई दिए वहीं त्रिलोक श्रीवास की महापौर की दावेदारी और जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी पर भाजपा के दलाल को लेकर अटल श्रीवास्तव ने कहा कि, त्रिलोक श्रीवास कांग्रेस में है कि नहीं उन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं है.. .


हालांकि इस मामले में उठी चिंगारी और भड़काने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी द्वारा त्रिलोक श्रीवास को पिछले चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के साथ-साथ गुजरात और बिहार प्रदेश का प्रभार भी सोपा गया था, लेकिन अटल श्रीवास्तव के बयान के बाद राजनीति अब और भी उबाल लेती नजर आएगी..वही इस मामले मे मीडिया के सवालों पर खीज उतराते ही ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी ने जबाब देने की वजाय आरोप लगाने वाले से ही जबाब लेने की सलाह पत्रकारों को दे डाली।


गौरतलब है की कांग्रेसी नेता ने बिलासपुर मेयर के लिए नामांकन दाखिल करते हुए विजय के उपर गंभीर आरोप लगाया था जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी मे खलबली मची हुई है। और जिले के बड़े नेता इस मुद्दे से बचते नजर आ रहे है।

error: Content is protected !!