डेस्क खबरबिलासपुर

बीएनआई व्यापार मेला: नवाचार और सामाजिक कल्याण का संगम



छत्तीसगढ़ का भव्य बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला अपने चौथे दिन हजारों दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। 400+ स्टाल्स, 10+ इंटरनेशनल झूले, और 37+ फूड स्टाल्स ने इसे एक अनूठा अनुभव बनाया। नवाचार और मनोरंजन के साथ व्यापार के नए स्वरूप ने इसे लोकप्रियता का नया माइलस्टोन बनाया है।

मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथियों शैलेष पांडेय व एडीएन बाजपेयी ने मेले को व्यापारिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। प्रकाश ग्वालानी ने बताया कि मेला केवल व्यापारिक लाभ तक सीमित न रहकर सामाजिक कल्याण में भी योगदान दे रहा है। किडनी मरीजों के लिए दो डायलिसिस मशीनें प्रदान की गईं और आय से एक और मशीन डोनेट की जाएगी।

कार्यक्रम में रोजगार मेले को उत्कृष्ट प्रतिसाद मिला, जहां 735 नौकरियां पेश की गईं। इसके अलावा, बीएनआई शार्क टैंक, नृत्य प्रतियोगिताएं, और साइंस एक्जीबिशन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मकर संक्रांति पर्व और लोहरी उत्सव ने मेले को और खास बना दिया। अंतिम दिन के आकर्षण में योगाथन, उपशास्त्रीय गायन, और रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र वितरण शामिल हैं। बीएनआई का यह प्रयास न केवल व्यापार, बल्कि समाज सेवा का भी प्रतीक बन रहा है।

error: Content is protected !!