बिलासपुर

शराब कारोबारी के गुर्गे के कारण खाकी हुई बदनाम..!
कांग्रेसी नेता को थाने से ले जाने वाले तौसिफ की पुलिस कर रही तलाश..!



डेस्क खबर बिलासपुर.. / बिलासपुर पुलिस कप्तान के निर्देश पर तारबहार पुलिस ने होटल हैवेंस पार्क के रूम नम्बर 202 मे जुआ खेलते कांग्रेसी और बीजेपी नेताओ को रंगे हाथो गिरिफ्तार किया था। थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने  मनीष पंजवानी द्वारा होटल के रूम को बर्थडे पार्टी के आड में बुक कराकर जुए के खेल से करीब 2 लाख रु बरामद करते हुए आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस के हवाले भी कर दिया था।

लेकिन अचानक पुलिस अभिरक्षा के बीच एक कांग्रेसी नेता के गायब होने से बवाल मच गया, जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान ने सिविल लाइन मे पदस्थ अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कांग्रेसी नेता और शराब् कारोबारी के गुर्गे तौसिफ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।



वही पुलिस विभाग के सूत्रों की माने तो तौसिफ नाम के व्यक्ति ने विभाग मे अपनी घुसपैठ का फायदा उठाते हुए पुलिस को गुमराह करते हुए कांग्रेसी नेता को थाने से ही फरार करवा दिया। सूत्रो की माने तो तौसिफ को अक्सर अलग अलग थानो मे देखा जा सकता है और थाने मे लाइजनिंग का काम भी करता है। एक पुलिस के आला अफसर ने भी पुष्टि की थानो मे पुलिस के कार्यो मे तौसिफ अकसर अपने आका के दम पर दखल देता है और पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने का दबाब भी बनाता है।
फिलहाल कांग्रेसी नेता को थाने से फरार करवा कर खाकी को बदनाम करने वाला शराब कारोबारी का गुर्गा तौसिफ अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है जिसकी तलाश मे पुलिस जूटी हुई है और गिरफ्त मे आने के बाद कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी मे है।  आखिर किसके दम पर फरार तौसिफ ने खाकी को बदनाम किया इसकी भी जांच करना जरूरी है।


पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति

होटल हैवेंस के मालिक , मैनेजर एवं जुआडियों के विरूध्द जुआ एक्ट एवं बीएनएस की संगठित अपराध के तहत की गई कार्यवाही ।


1- जुआडियों के कब्जे से नगदी रकम 200000 रूपये एवं 52 पत्ती तास के जप्त किया गया

नाम आरोपी

• 01 रसीद बक्स पिता के बक्स उम्र 54 साल साकिन ओम नगर जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर

• 02 शाहिल मौर्य पिता स्व राजेंद्र मौर्य उम्र 29 साल साकिन मौर्या बाडी शनिचरी थाना सकरंडा 03 ऋषभ शर्मा पिता श्री पी सी शर्मा उम्र 35 साल साकिन रामाग्रीन सिटी सरकंडा बिलासपुर

04 सुमित पंजवानी पिता अशोक पंजवानी उम्र 24 साल साकिन कपिल नगर सरकंडा बिलासपुर

05 मनीष पंजवानी पिता श्रीचंद पंजवानी उम्र 29 साल धान मंडी तोरवा बिलासपुर

• 06 विशाल अचंनतानी पिता विजय अंचनतानी उम्र 26 साल साकिन डोमेनोज के सामने सकरंडा

07 शरद यादव पिता बी एल यादव उम्र 41 साल साकिन चांटापारा थाना सिविल लाईन् बिलासपुर
08, अभिनव तिवारी पिता स्व कृष्ण कुमार तिवारी 40 वर्ष निवासी नेहरूनगर ,
09आकाश जीवनानी पिता श्री गोविंद जीवनाणी उम्र 36 वर्ष होटल हैवेंस पार्क का ऑनर,
10, मुकेश कुमार निषाद पिता कार्तिक राम निषाद 26 वर्ष  होटल हैवेंस पार्क का मैनेजर 
*विवरण**- मामले का संक्षेप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह द्वारा जिले मे जुआ, सटटा के अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के संबंध मे विशेष अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था कि आज दिनॉक 29.12.2024 को जरिये मुख्बीर सूचना मिली की होटल हैवेंस पार्क के रूम नम्बर 202 में जुआ खेल रहे है इस सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस एवं थाना तारबहार पुलिस द्वारा रात्रि 02.10 बजे होटल हैवेंस पार्क में जाकर रेड कार्यवाही किया गया जो 08 जुआडियानो को मौके पर पकड़े जो तास के पत्तो से रूपये का हार जीत का दांव कट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे फड एवं कब्जे से कुल जुमला रकम 200000 रूपये व 52 पत्ती ताश की गड्डी जप्त किया गया,  जुवाडियानों का कृत्य 3(2) 4 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम एवं संगठित अपराध की धारा 112-2 बीएनएस का पाये जाने से जुआडियों एवं बार होटल हैवेंस पार्क के मालिक, मैनेजर के  विरूध्द कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!