कोरबा

VIDEO –मरवाही का बाघ कोरबा मे रहा है दहाड़..!   बाघ के विचरण से  दहशत, गांवों में मुनादी, प्रशासन ने दी सतर्कता की चेतावनी..! 

डेस्क खबर….कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान क्षेत्र में बाघ के विचरण करने की जानकारी मिली है। इस सूचना के बाद वन विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और सावधान रहने के निर्देश जारी किए हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय चैतमा से जारी निर्देश में कहा गया कि मरवाही वनमंडल से एक बाघ पास के जंगलों में विचरण करता हुआ पसान क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है।

विभाग ने सभी परिक्षेत्र सहायक और परिसर रक्षक को अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, ग्राम पंचायतों के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को बाघ के बारे में जानकारी देने के लिए वीडियो भी शेयर किया गया है। यह कदम इस उद्देश्य से उठाया गया है कि ग्रामीणों को बाघ के प्रति जागरूक किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाघ के बारे में सतर्क रहें और जंगलों या खुले क्षेत्रों में जाने से पहले सतर्कता बरतें। बाघ के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत वन विभाग से संपर्क करें।

error: Content is protected !!