कोरबा
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दो घायल.. दर्दनाक हादसे LIVE VIDEO आया सामने..!


डेस्क खबर कोरबा: कटघोरा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय रविकांत बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
हादसे का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि कार इतनी तेज रफ्तार से आ रही थी कि वो न्यायालय के बॉउंड्री वाल से टकराकर दीवार तोड़ती हुई आगे बढ़ी। कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के कटघोरा मुख्य मार्ग पर हुई, और पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। मृतक रविकांत कटघोरा वार्ड 3 का निवासी था।

