Uncategorizedबिलासपुर

जीएसटी निरीक्षकों को  व्यापारियों ने दी  धमकी, सोशल मीडिया पर आडियो हुआ वायरल..!
मुख्यमंत्री और मंत्री के नाम पर महिला अधिकारी को धमकाया..!
सुनिये पुरा अडियो पढ़िये खबर.!


बिलासपुर: जीएसटी मंत्रालय के आदेश पर इन दिनों फर्म निरीक्षण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत निरीक्षक व्यापारियों के फर्म की सत्यता जांचने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रहे हैं। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि व्यापारियों द्वारा सही तरीके से जीएसटी रजिस्ट्रेशन किया गया है और वे कानून का पालन कर रहे हैं। हालांकि, इस अभियान के दौरान निरीक्षकों को व्यापारियों के विरोध और गाली-गलौच का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला अडियो वायरल हो रहा है जिसमे उद्योगपति महिला अधिकारी को मुख्यमंत्री और मंत्री ओपी चौधरी के नाम पर धमकाते सुनाई दे रहा है।


रायपुर जीएसटी विभाग के सर्कल 5 और 6 के निरीक्षकों के साथ हुई बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सर्कल 5 की महिला इंस्पेक्टर रितु सोनकर योगेश कामर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक से फोन पर फर्म की जानकारी मांग रही हैं, लेकिन फर्म संचालक महिला इंस्पेक्टर को धमकी दे रहा है कि वह मुख्यमंत्री और मंत्री को फोन कर उसे परेशान करने की बात कर रहा है। इसके अलावा, फर्म संचालक ने महिला अधिकारी को यह भी कहा कि वह उसकी नौकरी खत्म करने की धमकी दे रहा है।


वहीं, सर्कल 6 के निरीक्षक होमेश वर्मा के साथ भी व्यापारी ने धमकी दी है। व्यापारी राहुल शर्मा, जिनकी फर्म का नाम जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन है, निरीक्षक को उठवा कर फेकवाने की धमकी दे रहा है। इन घटनाओं के वायरल हुए आडियो ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। विभागीय अधिकारी इन धमकियों को गंभीरता से ले रहे हैं और ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।

error: Content is protected !!