छत्तीसगढ़ रेलवे के डीआरएम सौरभ कुमार 25 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार..!
रेलवे प्रशासन मे मचा हड़कंप CBI ने किया रंगे हाथो गिरिफ्तार…
डेस्क खबर../ छत्तीसगढ़ रेलवे के डीआरएम सौरभ कुमार को सीबीआई ने मुंबई में 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना पर की गई, जिसमें बताया गया था कि डीआरएम सौरभ कुमार और मुंबई व पुणे की कंपनियों के संचालकों के बीच रेलवे द्वारा लगाए गए जुर्माने को कम करने के लिए 25 लाख रुपये की डील हुई थी।
सौरभ कुमार के खिलाफ यह मामला तब सामने आया, जब रेलवे ने इन कंपनियों पर 3.17 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, जिसे कम करने के लिए यह रिश्वत दी जा रही थी। सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की और ट्रैप लगाकर सौरभ कुमार को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, यह सूचना किसी गुप्त सूत्र से मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
इस गिरफ्तारी से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है, और इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।