स्टेट जीएसटी का गजब कारनामा….स्पेशल कमिश्नर की मनमानी चरम पर…….सस्पेंड अधिकारी को बिना आरोप पत्र दिए कर दिया बहाल….*कौन करेगा जांच
डेस्क खबर रायपुर:जीएसटी में हर दिन नए नए कारनामे सामने आते है.सुशासन की सरकार में बड़े गड़बड़झाले है.शिकायतों के आते ही दिखावे की कार्रवाही करके वाहवाही लूटने वाले विभाग का असली चेहरा फिर एक बार सामने आ गया.कुछ दिन पहले न्यायधानी के व्यापारियों की शिकायत पर एक बड़े अधिकारी को हटाया गया था.युवा मंत्री ने जीएसटी कमिश्नर को तत्काल कार्रवाही करने को कहा था.
शिकायत आते ही उस अधिकारी को हटाकर रायपुर मुख्यालय में अटैच करने का आदेश जारी किया था.मंत्री के फरमान से व्यापारियों में ख़ुशी दिखी थी.सारे मिडिया में यह खबर भी प्रकशित हुई थी पर दो माह के अंदर ही विभाग में स्पेशल कमिश्नर का खेल ऐसा हुआ की इस अधिकारी के ऊपर कोई आरोप पत्र तक जारी नहीं किया गया.बिना कार्रवाही किये ही पुनः इस अधिकारी की नई पदस्थापना मुख्यालय में कर दी गयी.
सूत्रों के अनुसार इस खेल में जीएसटी के स्पेशल कमिश्नर के खेल की बात सामने आ रही है.इस मामले में आरोप पत्र की फाइल को ही दबा दिया गया.गुपचुप तरीके से इस अधिकारी को नई पोस्टिंग भी दे दी गयी.इस खेल में बड़े लेनदेन की बात भी सुनने में आ रही है.एक तरफ सुशासन की बात की जाती है वही दूसरी ओर स्टेट जीएसटी में खुलकर मनमानी की जा रही है.जो अफसर स्पेशल कमिश्नर को अच्छा चढ़ावा देता है उसके लिए नियम विरुध्द काम करने में भी संकोच नहीं किया जाता.
मनमानी भी ऐसी की पूछो मत.स्टेट जीएसटी के अफसरों के इन बड़े कारनामो के सामने आने के बाद से मंत्री कब कार्रवाही करेंगे यह देखना बाकि है.कुछ ऐसा भी कहा जाता है की एक एक्स आईएएस जो मंत्री भी है उसको भी अफसर घुमाने का काम बड़ी आसानी से कर रहे है.व्यापारियों को खुश करने के लिए शिकायत आने पर अपनी सुशासन की चमक बढ़ाने का काम तो मंत्री ने कर दिया पर वास्तविकता कुछ और निकली.ऐसा लगता है की सरकार गहरी नींद में ही सो रही है अब देखना होगा की मामले की जांच मे क्या सच बाहर आता है।
सूत्रों के हवाले से खबर