छ्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ शिकायत दर्ज.!
बिलासपुर के वीडियो को गुजरात का बता किया था अपने सोशल मीडिया से पोस्ट.!
सायबर सेल मे हुई शिकायत दर्ज..!
डेस्क खबर बिलासपुर./ छ्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर के एक अस्पताल का वीडियो को गुजरात का बता कर अपने सोशल मीडिया मे पोस्ट करने पर दीपक बैज के खिलाफ गुजरात में गलत जानकारी फैलाने का मामला सामने आया है..जिसके आधार पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में गलत जानकारी फैलाने और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बदनाम करने के आरोप में अहमदाबाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई है। दरसल गुजरात के एक युवक ने सोशल मीडिया मे अस्पताल का एक वीडियो उपलोड कर दिया था.. जिसकी जाँच मे यह खुलासा हुआ है की यह वीडियो दीपक बैज ने अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक दुर्घटना पीड़ित को कथित रूप से गुजरात के एक अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने के कारण फर्श पर लेटने के लिए कहा जाता है और बाद में उसकी मौत हो जाती है। बैज ने दावा किया कि यह वीडियो गुजरात के किसी अस्पताल का है।
हालांकि, साइबर क्राइम यूनिट की जांच में यह खुलासा हुआ कि यह वीडियो असल में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक अस्पताल का था, न कि गुजरात का। वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद, साइबर पुलिस ने दीपक बैज के खिलाफ गलत सूचना फैलाने और गुजरात की स्वास्थ्य सेवाओं को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है।
यह मामला फिलहाल जांच के तहत है, और पुलिस द्वारा इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।