जांजगीर-चांपाडेस्क खबर

VIDEO – एएसआई का वायरल डांस वीडियो..! वर्दी में लड़कियों पर लुटा रहा था नोट लगा रहा था ठुमका ..!
एसपी ने किया निलंबित.

Ads
Ads

डेस्क खबर / जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) फुलेश्वर सिंह सिदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे वर्दी में रहकर डांस आर्केस्टा में लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। यह घटना 30 सितंबर को ग्राम सोनादह में आयोजित एक डांस आर्केस्टा के दौरान की है।

वीडियो के वायरल होते ही जांजगीर चांपा के एसपी विवेक शुक्ला ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया और एएसआई सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि वर्दी में रहकर इस तरह का व्यवहार न केवल पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करता है, बल्कि यह पुलिसकर्मियों की नैतिकता और जिम्मेदारी के विपरीत भी है।
वीडियो

निलंबन के बाद, पुलिस विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जनता ने भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जताई है और मांग की है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए। यह घटना एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली और अनुशासन को लेकर चर्चा में आ गई है।
नोटिस

error: Content is protected !!