डेस्क खबरदेश-विदेश

मोदी के मन की बात सुनने वाले भाजपाईयों से गायक कन्हैया ने कही दिल की बात….!भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होंगे.!गांधी परिवार के बहाने सनातनी सियासत कर रही बीजेपी .!सुनिए भजन गायक कन्हैया मित्तल के दिल की बात .!

डेस्क खबर / बाबा श्याम के भजन को गाकर अपनी एक पहचान बनाने और बाबा के भक्त भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर बेबाकी से अपने दिल की बात कही । प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल जिन्होंने ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ जैसे लोकप्रिय भजन गाए हैं, अब कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। मित्तल ने पहले भाजपा के टिकट पर पंचकूला सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इस असंतोष के चलते उन्होंने भाजपा से दूरी बना ली और कांग्रेस का दामन थामने का फैसला किया। वही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर अयोध्या नही जाने पर सवाल खड़े करने वाली बीजेपी पार्टी से भी श्याम भक्त ने तीखे सवाल किए है और जवाब मांगा है ।

कन्हैया मित्तल ने कहा है कि वे एक पार्टी को सनातन धर्म का प्रतीक मानने का विरोध करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म हर जगह विद्यमान है और राम किसी एक पार्टी के नहीं हैं। मित्तल का यह बयान राजनीतिक दलों द्वारा धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल करने पर एक महत्वपूर्ण सवाल उठाता है।

उनकी कांग्रेस में शामिल होने की खबर ने राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है। इस कदम से कांग्रेस को एक लोकप्रिय धार्मिक हस्ती का समर्थन मिल रहा है, जो पार्टी के लिए एक रणनीतिक लाभ साबित हो सकता है। अब देखना यह होगा कि मित्तल की यह नई पारी उनके राजनीतिक करियर को किस दिशा में ले जाती है।

error: Content is protected !!