छत्तीसगढ़

पावर कम्पनी के अधिकारी ने अपने जन्मदिन पौधा लगाकर सीएम के अभियान से जुड़े , अनुकरणीय पहल की हो रही तारीफ ।

हेमंत वर्मा की कलम से

राजनांदगांव / पॉवर कंपनी के अधिकरी अपनी मां की याद में और अपने जन्मदिन की खुशी में पीपल का पौधा रोपे। इसके साथ ही वे सीएम विष्णुदेव साय द्वारा चलाया जा रहा एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़े। उन्होंने आम जनता से अपनी मां के नाम पर पौधा लगाने व संरक्षित रखने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के डोंगरगांव के कार्यपालन अभियंता पीसी साहू अपनी माता की याद में व अपने जन्मदिन पर कार्यालय परिसर में समस्त स्टाफ की उपस्थिति में पीपल के पौधे लगाए। पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम विष्णुदेव साय ने भी मां के नाम के एक पेड अभियान की शुरूआत कर प्रदेश के समस्त नागरिकों से पौधारोपण करने की अपील की है। पीपी साहू ने पीपल के पौधे का वृक्ष बनने तक रख रखाव करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों ने जन्मदिन की बधाई दी। पौधारोपण की तारीफ करते बताया कि हमारे साहब की जितनी तारीफ की जाय कम है। हम सबके सुख दुख मे शामिल होने के साथ डिवीजन की जनता के लिए उन्होने हमेशा आगे बढकर समस्या का निदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पीपी साहू ने कहा कि पीपल ही एक ऐसा वृक्ष होता है, जो 24 घंटे प्राण वायु ऑक्सीजन देता है। इस वृक्ष का बड़ा आध्यात्मिक महत्व भी है। इस पेड की जड़ ,छाया सभी का अपना एक महत्व है। श्रीमद् भागवत गीता सहित अन्य पुराणों में इसका महत्व है। सनातन धर्म में इसकी पूजा इसी कारण से की जाती है । साहू की पहचान विधुत विभाग मे अच्छे कर्मठ, कुशल अधिकारी के रुप मे रही है और राज्य स्तर पर उन्हें विभागीय पुस्स्कार भी मिल चुका है। उनके इस कार्य को लेकर उनको मोबायल पर इस अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए डोगरगांव के युवा, राजनीतिज्ञ व अन्य सराहना कर स्वयं पौधारोपण के लिए संकल्प ले रहे है।

error: Content is protected !!