डेस्क खबरबिलासपुर

धारधार चापड से दूधवाले पर प्राणघातक हमला, इलाके मे मची चीख पुकार…!
सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई खौफनाक वारदात, पुलिस ने किया आरोपी मोबिन को गिरफ्तार..!



डेस्क खबर बिलासपुर …/   शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत मे पत्नी से अवैध संबन्ध के संदेह मे आरोपी ने दूध वाले पर चापड से जानलेवा हमला कर दिया… मरिमाई मंदिर के पास मोहम्मद मोबिन द्वारा ग्राम पिरैया निवासी जयपाल साहू पर घातक रूप से हमला करने की वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई। इस हमले मे दूधवाला गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। इतना ही नही पेशे से ड्राइवर आरोपी मोहम्मद मोबिन इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी को भी सबक सिखाने के लिए तिफरा जाने के लिए निकला हुआ था लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने उसे धारधार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने धारधार चापड से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ हमला कर जयपाल को लहूलुहान कर दिया ।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहम्मद मोबिन पत्नी के चरित्र पर शंका करता था, जिस कारण उसकी पत्नी लगभग डेढ़ माह पूर्व घर छोड़कर चली गई थी, आरोपी को शक था की उसकी पत्नी के दूध वाले से अवैध संबन्ध है , और इसी शक के घात लगाकर आरोपी नेजयपाल साहू पर जानलेवा हमला किया.. जयपाल साहू को घायल करने के पश्चात आरोपी अपनी पत्नी पर भी हमला करने के उद्देश्य से तिफरा स्थित उसके निवास की ओर रवाना हुआ, लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका, पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.. उक्त घटना की सूचना पर थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है, प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी द्वारा चरित्र शंका के कारण ही उक्त आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया गया है..

error: Content is protected !!