मुंगेली

छटन धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी पवन यादव व कम्प्यूटर ऑपरेटर चंद्रप्रकाश अंचल के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज, आरटीआई कार्यकर्ता संदीप सिंह ठाकुर ने की थी मामले की उच्च स्तरीय शिकायत ,,,,,,

मुंगेली = मुंगेली जिले के सहायक पंजीयक कार्यालय से एक बड़ी ख़बर निकलकर सामने आ रही है, जिसमें सहायक पंजीयक कार्यालय से जॉच पूरी हो जाने के बाद दोशी पाए जाने पर धान खरीदी केन्द्र छटन के निलंबित कर्मचारी पवन कुमार यादव व चन्द्र प्रकाश अंचल के विरुद्ध थाने में एफ आई आर दर्ज करवाया है, बता दें कि धान खरीदी केन्द्र छटन में बारदाने व खाद्य में घोटाला किया गया था व खाद्य/बीज व बारदाना सामग्री को गबन कर लिया गया जिसमें कई महीनो से इस मामले में विभागिय जॉच चली जॉच प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत इनके खिलाफ़ फास्टकपूर थाने में धारा 420,409 के तहत् एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है, बता दें कि मुंगेली निवासी आरटीआई कार्यकर्ता संदीप सिंह ठाकुर ने मामले की उच्चस्तरीय शिकायत की थी जिसमे प्रधानमंत्री कार्यालय, मुंख्यमंत्री निवास, संयुक्त पंजीयक व जिला सहकारी बैंक के सीईओ को पत्र लिखा था व छटन समिति में भ्रष्टाचार होने का दावा किया था व यह भी आरोप लगाया था कि मामले को दबाया जा रहा है, व मामले में लेन देन किया गया है जिससे कि कार्यवाही नहीं हो पा रही है, बरहाल इस शिकायत उपरांत अंततः एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है,

error: Content is protected !!