IPS की क्रूरता का वीडियो आया सामने ..?
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप ..!
पीड़ित ने बताया थाना प्रभारी को मानसिक रोगी .


डेस्क खबर ….कोरबा जिले के दर्री थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अविनाश कंवर की क्रूरता सामने आई है ..जहा आरोपी के नहीं मिलने पर उसके भाई को थाने में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की गई ..जिसके चलते पीड़ित को गंभीर चोटे आई है ..इस का वीडियो भी सामने आया है .. शरीर में गहरे निशान आईपीएस की बर्बरता की कहानी खुद ही बयां कर रहे है .. पीड़ित ने आईपीएस को मानसिक रोगी तक कहते हुए ऐसे अफसरों को विभाग से हटाने तक की मांग कर डाली है ..इस वीडियो के सामने आने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और तरह तरह की चर्चा चल रही है ।
दर्री पुलिस को आरोपी नही मिला तो उसके भाई की जमकर की पिटाई, युवक का वीडियो हुआ वायरल
पीड़ित ने बताया कि थाना प्रभारी अविनाश कंवर न आरोपी बाबा साहू के न मिलने पर स्वयं व पुलिस कर्मियों ने उसके साथ उसके छोटे भाई बबलू साहू कि बर्बरता पिटाई की है ..पीड़ित के पीठ व कमर के नीचे गंभीर चोट आई है जिसके निशान भी साफ साफ नजर आ रहे है । बताया जा रहा है की पीड़िता के भाई के खिलाफ एक महिला की शिकायत की गई थी । पीड़ित के आरोपी भाई ने महिला के साथ शराब पीकर गाली गलौच की थी जिसके बाद पुलिस आरोपी की पाटासाजी में जुटी हुई थी ..
पीड़ित के भाई के न मिलने पर आज दोपहर उसके साथ पुलिस ने दर्री थाना के एरिकेशन कालोनी में अंजाम दिया है ऐसा आरोप पीड़ित ने लगाया है .

