Uncategorizedछत्तीसगढ़

वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में अवकाश के दिनों में भी चालू रहेगा पंजीयन कार्य, राजस्व संग्रहण को देखते रजिस्ट्री ऑफिस खुले रखने जारी हुआ आदेश



रायपुर। वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में   अवकाश के दिनों में  भी पंजीयन कार्य चालू रहेगा। पंजीयन विभाग,राज्य शासन के लिए राजस्व अर्जन करने वाले एक महत्वपूर्ण विभाग है। मार्च महीने में 11 शासकीय अवकाश है। अवकाश के दिवस में पंजीयन कार्यालय बंद रहने से दस्तावेजों का पंजीयन कार्य प्रभावित होगा। जिससे शासकीय राजस्व अर्जन में भी प्रभाव पड़ेगा। जिसके चलते कुल 6 शासकीय अवकाशों में भी पंजीयन कार्यालय चालू रखा जाकर नियमित रूप से पंजीयन कार्य किया जाएगा।
16 मार्च शनिवार, 17 मार्च रविवार, 23 मार्च शनिवार, 29 मार्च शुक्रवार, 30 मार्च शनिवार एवं 31 मार्च रविवार कुल 6 अवकाश के दिवसों में पंजीयन कार्यालय चालू रखा जाएगा।

error: Content is protected !!