
बिलासपुर । विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी गर्माहट अपने चरम पर है । हर सीट पर प्रत्याशी तय होने के बाद मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने भी कमर कस ली है । बिलासपुर के प्रत्याशी अमर अग्रवाल व बिल्हा सीट के प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने संयुक्त रूप से आज एक प्रेसवार्ता लिया । प्रेसवार्ता के दौरान प्रत्याशियों ने कल संयुक्त रूप से नामांकन दाखिल करने और एक विशाल रैली आयोजित करने की बात कही। बिल्हा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कल जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे और इस बीच रैली के दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा का संबोधन भी होगा । जानकारों की मानें तो बीजेपी एकसाथ नामांकन रैली से कहीं ना कहीं एकजुटता का संदेश देना चाहती है । अपको बता दें कि जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से सुशांत शुक्ला के रूप में आज ही बीजेपी का टिकट फाइनल हुआ है । अब सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है । अब दोनों ही पार्टी यह चाहेगी कि टिकट वितरण को लेकर फैले असंतोष को एकजुटता का संदेश देकर डाइल्यूट किया जाय,ताकि मतदाताओं के बीच खराब सन्देश ना जाए ।
बाईट-धरमलाल कौशिक,बिल्हा बीजेपी प्रत्याशी

