छत्तीसगढ़राजनीति

विपक्ष का आवाज बंद कर रही है मोदी सरकार – उमेश पटेल

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जय भारत सत्याग्रह के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा, युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने मीडिया से कहा कि मोदी सरकार विपक्ष का आवाज बंद कर रही है। संसद में माइक बंद करने का मुद्दा हो या सदन के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ उठने वाले आवाज के दमन की बात हो। धीरे धीरे कर मोदी सरकार विपक्ष और असहमति के आवाज को बंद करने में लगी है। हमरे नेता राहुल गांधी जी के ऊपर की गई कार्रवाई द्वेष पूर्ण और बदले की राजनीति है। संसद में अदानी मुद्दे पर राहुल गांधी जी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने मामले को तूल दिया। भाजपा का संदेश साफ है कि अगर आप हमारे गलत कामों पर सवाल उठाएंगे तो हम आपको टारगेट करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नहीं चाहते कि गौतम अडानी के साथ उनका रिश्ता उजागर हो। हम कांग्रेस जन अपने मुख्य विपक्ष होने के दायित्व को निभाते रहेंगे, हम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे और सीधे लोगों तक अपना संदेश पहुंचाते रहेंगे। प्रेस वार्ता में विशेष रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, छत्तीसगढ़ संनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रवि पांडे, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष व्यास कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता द्वय रफीक सिद्दीकी शिशिर द्विवेदी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!