छत्तीसगढ़

सतेंद्र सिंह बने असंगठित एवम् कर्मचारी कांग्रेस (केसीसी) के राष्ट्रीय समन्वयक..

बिलासपुर।असंगठित कर्मकरो और कर्मचारियों की आवाज उठाने और उनकी हक की लड़ाई लड़ने के लिए सत्येंद्र सिंह को असंगठित कर्मकार एवं कर्मचारी कांग्रेस का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है.. असंगठित कर्मकार एवं कर्मचारी कांग्रेस के चेयरमैन उदित राज ने पत्र जारी करते हुए सतेंद्र सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी है और कर्मकारों की मांग को उठाने और के हित में लड़ाई लड़ककर उन्हे न्याय दिलाने की कामना भी की है.. बता दे कि कर्मकरो और असंगठित रोजगार कर्मचारियों के लिए सत्येंद्र सिंह लंबे समय से काम करते आ रहे हैं और इस क्षेत्र में उनका एक लंबा अनुभव भी रहा है.. ऐसे में उन्हें असंगठित भारतीय कामगार और कर्मचारी कांग्रेस का राष्ट्रीय समन्वयक मनाने से कर्मगारो को फायदा मिलेगा..

error: Content is protected !!