सड़क हादसे मे बाल –बाल बचे PWD के सब इंजनियर…. ट्रांसफार्मर से टकराई कार, घटनास्थल का वीडियो आया सामने..!
डेस्क खबर./ बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कचांदुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमे पीडब्ल्यूडी विभाग के सब इंजीनियर बाल बाल बच गए। आरके नागरे अपनी कार में दुर्ग जा रहे थे, जब उन्होंने सामने से आ रही ट्रक और बाइक को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान उनकी कार सड़क के किनारे लगे 64 केवी के ट्रांसफार्मर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रांसफार्मर और पोल कार के बोनट पर गिर पड़े।
हादसे के प्रभाव से कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, कार में मौजूद सब इंजीनियर आरके नागरे और उनकी सवारी बाल-बाल बच गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए, जिससे उनका जीवन बच सका।
यह घटना कचांदुर मुख्य मार्ग पर हुई, जब सब इंजीनियर आरके नागरे गुंडरदेही होते हुए अपने घर दुर्ग जा रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही सब इंजनियर के सकुशल होने पर परिजनों ने ईश्वर का आभार प्रकट किया है।