डेस्क खबर

अवैध फायरिंग कर वीडियो वायरल करने वाले हिस्ट्रीशीटर पर रासुका लागू….. फायरिंग का वीडियो आया था सामने..!



डेस्क खबर./ ग्वालियर में शहर में दहशत फैलाने के लिए अवैध हथियार से फायरिंग कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले हिस्ट्रीशीटर शिवांग भार्गव पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लागू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के प्रतिवेदन पर जिला कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा-3(2) के तहत कार्रवाई की।
शिवांग भार्गव, जो पहले भी संगीन अपराधों में शामिल रहा है, को शहर की शांति व्यवस्था के लिए खतरा मानते हुए तीन महीने के लिए रीवा केंद्रीय जेल में भेजने का आदेश दिया गया।

*नोट वीडियो मे अश्लिल भाषा का इस्तेमाल किया गया कृपया ध्यान दे*


बीते दिनों शिवांग ने ग्वालियर के कोटेश्वर कॉलोनी, आनंदनगर-बहोड़ापुर क्षेत्र में हवाई फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ग्वालियर सेंट्रल जेल भेजा।

error: Content is protected !!