छत्तीसगढ़

सेवा एक पहल की दिखी नेकदिली ..!
जरूरमन्दों की मदद के लिए उठाए हाथ ..!

बिलासपुर।निराश्रित, वंचित तथा दिव्यांग वर्ग के लिए निरन्तर कार्य करने वाली संस्था ‘सेवा एक नई पहल’ ग्राम रुम्ताला में गर्म कपड़े, दवाईया,फल एवं मिठाइयों का भी वितरण गुरु घासीदास वि.वि. समाज शास्त्र के प्रोफेसर प्रतिभा जे. मिश्रा, श्री. सपन मार्टिन, प्रकृति सेवा संस्थान के डॉ. राजीव अवस्थी एवं श्री टिंकु बग्गा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!