छत्तीसगढ़बिलासपुर

बीजेपी ने बताया राजनैतिक !! पुलिस ने नकारा ..!
हत्या के बाद पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट ..!
गोलीकांड का क्या है पूरा सच ..
पढिये पूरी खबर सुनिए पूरा बयान ..!

बिलासपुर।प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर में एक कांग्रेसी नेता की दिनदहाड़े थाने से चंद दूरी पर गोली मारकर हत्या की खबर लगते ही पूरा शहर स्तब्ध हो गया.! एक के बाद लगातार गोलियों की गूंज से शहर में एक बार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े शुरू होने लगे । जहा एक तरफ आदतन बदमाश और कथित कांग्रेसी नेता की गोलीकांड में मौत के बाद शहर में सन्नाटा पसर गया तो दूसरी ओर विपक्ष को भी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया ..
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस हत्याकांड के बाद पूरी कांग्रेस सरकार को ही निशाने में ले लिया । और पुलिस की नाकामी का पूरा ठीकरा सत्ता में काबिज भूपेश सरकार के उपर फोड़ कर हत्याकांड को राजनैतिक रंग देते हुए आम आदमी की सुरक्षा पर सरकार से जबाब मांग लिया धरमलाल कौशिक का कहना है कि जब कांग्रेसी नेता सुरक्षित नही है तो आम जनता अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करे ..?

वही हर बार की तरह प्रदेश के बिलासपुर पुलिस ने प्रेस नोट के जरिये मृतक संजू त्रिपाठी को किसी भी राजनैतिक पार्टी का आदमी होने के दावे को एक सिरे से खारिज कर दिया ..! जिले की लचर कानून व्यवस्था के कारण लगातार अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है और जनता ख़ौप के साये में जिंदगी गुजराने को मजबूर नजर आ रही है । वही पुलिस कप्तान ने भी जल्द ही कानून के शिकंजे में होगे आरोपी का दावा कर हत्या की वजह की पुलिस की आशंका भी जाहिर की है

वही कांग्रेसी नेता की हत्या के बाद अलग अलग कयास भी लगाए जा रहे है कि आखिरकार हत्या के पीछे का मकसद क्या था और किन लोगों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है इसके लिए पुलिस जीजान से जुट गई है इसी बीच मृतक संजू त्रिपाठी का पूरा आपराधिक रिकार्ड भी पाठको के लिए मौजूद है रिकार्ड की सूची

हर बार की तरह वारदात के बाद एक्शन मोड़ में आई पुलिस एक बार भी शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सवालो के घेरे में घिर गई है । मृतक संजू त्रिपाठी जिस कार में सवार थे उसमे कांग्रेसी नेता की नेम प्लेट लगी हुई है । और यह कई महीनों से बेधड़क शहर की सड़कों पर दौड़ रही है और अपने फेसबुक एकाउण्ट में भी मृतक ने अपने आप को कांग्र्रेस का पदाधिकारी बताया हुआ है । उसके बाद पुलिस की प्रेस नोट से बाजार में चर्चा का दौर शुरू हो गया है कि मृतक का सम्बंध किसी राजनीति पार्टी से है या फिर वह आदतन बदमाश था ..?

पुलिस के इस बयान के बाद सवाल यह है कि आखिरकार पुलिस को ऐसी प्रेस नोट रिलीज करने की वजह क्या रही ..? बिलासपुर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान , रात्रि गश्त , और निगरानी शुदा बदमाशो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होने का दावा करती है तो फिर कांग्रेस पार्टी का नेम प्लेट लगाकर घूमने वाले आदतन बदमाश की कार पुलिस की नजर से कैसे चूक गई ..?

बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक और कार में नेम प्लेट और मृतक का सोशल मीडिया संजू त्रिपाठी को कांग्रेस से जुड़ रहे है और अधिकांश मीडिया भी मृतक को कांग्रेस नेता ही बता रहे है । ऎसे में जब ( खबर लिखने तक ) कांग्रेस का कोई लिखित बयान सामने नही आया है ऐसे में बिलासपुर पुलिस को मृतक का सम्बंध किसी भी राजनैतिक पार्टी का नही होने का दावा करने की क्या जरूरत पड़ गई ? हालकि उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द हत्या के आरोपी सलाखो के पीछे होगे और गोलीकांड की असली वजह का खुलासा भी पुलिस जल्द ही करने में सफल होंगी .!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजू पर हमला करने की लिए दो कारो का इस्तेमाल किया गया था और कुल 10 राउंड फायर किए गए थे जिसमें से 7 गोली मृतक को लगी थी । सूत्रों से मिलि जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया गया था वह मृतक के परिवार के नाम पर दर्ज है और रायपुर मार्ग से कुछ अहम संदेही पुलिस की गिरफ्त में है ( सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार )
और आज प्रेस नोट की जगह प्रेस कांफ्रेंस कर जल्द ही आरोपियों को मीडिया के समाने बेनकाब कर दिया जाएगा ।

error: Content is protected !!