छत्तीसगढ़बिलासपुर

वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर के नेतृत्व में वन महोत्सव का आयोजन,स्कूली छात्राओं व कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया…

बिलासपुर।विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन क्षेत्र में सीड बॉल छिड़काव/ बुआई महोत्सव वनमंडलाधिकारी बिलासपुर कुमार निशांत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बिलासपुर वनपरिक्षेत्र के बेलतरा सर्किल में वनमहोत्सव मनाया गया ! साथ ही साथ लिमहा हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा वनकर्मचारीयों के साथ वृक्षारोपण कार्य भी किया गया !

सीड बॉल में आम,जामुन कटहल,करंज,नीम, इमली,कैथ, हर्रा,बहेड़ा ,आदि प्रजाति के बीज डालकर सीड बॉल को वन क्षेत्र के जमीन में हल्की खुदाई कर बुआई किया गया जिससे बीज अंकुरित होकर धीरे- धीरे पौधा बनकर कुछ समय मे वृक्ष का रूप ले लेगा जिससे हरियाली होगी ! वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम जनता से अपील किया गया कि जब भी आप आम ,जामुन,कटहल,करंज,अमरूद या अन्य प्रजाति के बीज जब आप लोगो को मिले तो उसे नाली,सड़क,पर यु ही नही फेके बल्कि उन सभी बीज को वन क्षेत्र में या खाली भूमि में छिड़काव करें ताकि प्रकृति हरा भरा हो!

error: Content is protected !!