बिलासपुर

डराने लगी तीसरी लहर की आहट..!बिलासपुर में बढ़ी कम्यूनिटी स्प्रेड की संभावना ।

बिलासपुर । बिलासपुर में कोरोना का रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है । लोग तीसरी लहर के आहट से घबराए हुए हैं। प्रदेश का पहला ओमिक्रोन वेरिएंट मरीज की पुष्टि बिलासपुर में होने के बाद जिले में कोरोना को लेकर सेंसेटिविटी और ज्यादा बढ़ गई है । बीते 24 घन्टे में बिलासपुर जिले में रिकॉर्ड 245 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं । अबतक जिले में 1900 से अधिक मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। साल के शुरू होते ही बीते 1 जनवरी को जहाँ मामला एक दिन में 52 मिला था तो वहीं 5 जनवरी को आंकड़ा रिकॉर्ड 245 पहुंच गया ।बिलासपुर शहर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं बचा है जहाँ कोरोना के मरीज ना मिले हों,ऐसे में कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रेड की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है । जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन के मुताबिक अभी नए टीकाकरण की रफ्तार संतोषजनक है । टीकाकरण के रफ्तार को धीरे धीरे और ज्यादा बढ़ाया जाएगा । वरिष्ठ चिकित्सक आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग,सेनेटाइजेशन,फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी प्रिकॉशन लेने की सलाह दे रहे हैं ।

डॉ प्रमोद महाजन,सीएमएचओ
error: Content is protected !!