SECL खदान विवाद में पुलिस का ग्रामीणों पर बलपूर्वक एक्शन , ग्रामीणों और पुलिस में हिंसक झड़प ! 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल ,हालात नियंत्रण में !!


डेस्क खबर अंबिकापुर../ अमेरा स्थित SECL खदान एक्सटेंशन को लेकर पिछले छह महीनों से चल रहा ग्रामीणों का विरोध आखिरकार मंगलवार को पुलिस कार्रवाई के बाद शांत होता दिख रहा है। ग्रामीण लगातार अपनी अधिग्रहित भूमि पर झोपड़ियाँ बनाकर खदान विस्तार के खिलाफ डटे हुए थे। मंगलवार सुबह प्रशासन और पुलिस की टीम भारी संख्या में मौके पर पहुँची और विरोध कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ते हुए झोपड़ियों को तोड़ दिया। कई झोपड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2016 में ग्राम परसोड़ी कला की 11.192 हेक्टेयर भूमि का SECL द्वारा कोल बैरिंग एक्ट 1957 के तहत अधिग्रहण किया गया था, जिससे कुल 238 परिवार प्रभावित हैं। लेकिन अब तक उन्हें में से केवल 15–16 लोगों को ही मुआवजा दिया गया है। मुआवजा और पुनर्वास की समान व न्यायपूर्ण मांग को लेकर ग्रामीण लगातार आंदोलनरत थे।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह पुलिस और ग्रामीणों के बीच दो बार लाठीचार्ज और पथराव की स्थिति बनी। इस झड़प में 40 से अधिक पुलिसकर्मी और आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों ने मोर्चा खोला हुआ है और खदान को लेकर उनका विरोध जारी है ।