चौंकाने वाला खुलासा:मृतक उमेश सिंह बादी गैंग का सक्रिय सदस्य,उमेश व उसके पिता पर कई मामले है दर्ज.! पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत ,परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप .!!


डेस्क खबर ../ बलरामपुर जिले में बीते दिनों ज्वेलरी दुकान में चोरी के मामले में बलरामपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए लगभग 9 आरोपियों को जसपुर जिले से गिरफ्तार किया था जिसमें शारीरिक रूप से गंभीर बीमारी से पीड़ित उमेश सिंह की मौत जिला चिकित्सालय मे इलाज क़े दौरान हो गई थीं। इसके बाद तनाव की स्थिति जिला मुख्यालय में निर्मित हो गई थी तीन दिन बीत जाने के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था लेकिन सूत्रों की माने तो उमेश सिंह व उनके पारिवारिक कई सदस्य बादी गैंग में शामिल हैं बादी गैंग काफी खूंखार माना जाता है।और चोरी जैसी घटना को बड़े सातीराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया करते हैं दरअसल मृतक उमेश व उसके पिता भी इसी गैंग के सदस्य हैं वहीं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में चोरी डकैती जैसे बड़ी घटना को अंजाम दे चुके हैं और इनके ऊपर कई प्रकरण दर्ज हैं। खैर पूरे मामले में बलरामपुर पुलिस ने प्रमाण के आधार पर बड़ी गैंग के चोरी जैसी घटना को पर्दाफाश किया इसी क्रम में उमेश सिंह को भी गिरफ्तार किया था जिसमें उमेश के पास से बड़ी रकम भी बरामद की थी लेकिन जिला मुख्यालय लाते समय उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और जिला चिकित्सालय में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया था दरअसल पुलिस कस्टडी में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और शव लेने से मना कर दिया था।लाजमी है कि पुलिस गिरफ्त में आने के बाद मौत परिजनों का गुस्सा सर चढ़कर बोलेगा लेकिन पुलिस के लिए यह फजीहत अभी तक कम नहीं हुई है।अभी भी परिजन शव को परिजनों ने लेने से मना कर दिया है।मुआवजा fir जैसे मांग प्रशासनिक अम्ले के सामने रख दिए हैं अब देखने वाली बात यह है कि ऐसे आदतन आरोपियों पर प्रशासनिक हमला क्या कार्यवाही करती है या मुआवजे देने की बात पर विचार करेगी।हालांकि पूरे प्रकरण में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की जा रही है।



