किसान से रिश्वतखोरी : जांजगीर-चांपा में कृषि विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप, KYC के नाम पर किसान से वसूली का वीडियो वायरल ! कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश ।


दुर्गेश यादव की कलम से
डेस्क खबर जांजगीर-चांपा../ जिले के बम्हनीडीह ब्लॉक के कृषि विभाग में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर नितेश किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की केवाईसी पूरी कराने के नाम पर पैसे लेते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में नितेश एक किसान से सात हजार रुपये की मांग करता दिख रहा है और वहीं मौके पर चार हजार रुपये लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है। वायरल क्लिप में वह यह भी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि “अधिकारी को भी पैसा देना पड़ता है,” जिससे विभागीय मिलीभगत के संकेत मिल रहे हैं।
फिलहाल वायरल वीडियो पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र के किसानों और स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद जिले के कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीएम को जांच के आदेश देते हुए जल्द जल्द पूरे मामले में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किए है। कलेक्टर महोबे ने स्पष्ट किया है यदि आरोप सही पाए जाते है तो रिश्वतखोर कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी वहीं वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों का भी कहना है कि किसान सम्मान निधि जैसी योजना में भी भ्रष्टाचार फैल गया है। जिसके चलते गरीब किसानों को आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।