

डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ में फिर एक बार इंसानियत को शर्मशार करने मामला सामने आया है । बेजुबान के साथ भिलाई के कोहका बजरंग चौक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार चालक ने सड़क किनारे बैठे निर्दोष कुत्ते को जानबूझकर कुचल दिया। यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुधवार रात करीब 10 बजे सफेद रंग की कार ने पहले रफ्तार धीमी की, फिर अचानक स्पीड बढ़ाते हुए सड़क किनारे बैठे कुत्ते पर चढ़ा दी। इसके बाद चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल कुत्ते को तुरंत पशु चिकित्सक के पास पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, कुत्ते को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और डॉग लवर्स में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यह घटना न केवल क्रूरता की मिसाल है, बल्कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो जानवरों के साथ बर्बरता करते हैं। फिलहाल, वीडियो में कार का नंबर स्पष्ट न होने के कारण आरोपी की पहचान मुश्किल बनी हुई है और अब तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।