

डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ में बदमाशों के मन से कानून का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है । अंबिकापुर शहर में दिनदहाड़े महिला पेट्रोल कर्मचारी की हुई हत्या से शहर में हड़कंप मच गया है । गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ापारा काली मंदिर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वहां कार्यरत एक महिला कर्मचारी पर अज्ञात युवक ने अचानक चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी युवक अचानक पेट्रोल पंप पर पहुंचा और चाकू निकाल कर हमला करने लगा युवती ने हमले से बचने की कोशिश में भागने की भी कोशिश की लेकिन हत्या की नियत से आए आरोपी ने युवती पर प्राणघातक वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया । हत्या की यह खौफनाक वारदात पेट्रोल पम्प में लगे सीसी टीवी में कैद हो गई ।
स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दर्दनाक घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई चाकूबाजी ने लोगों को दहला दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और वारदात के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हुई है।