छत्तीसगढ़डेस्क खबर

हाईवे पर मौत का खेल: स्कूटी पर 5 युवकों का खतरनाक स्टंट, राहगीरों को दिखाया अंगूठा !  हैरान करने वाले स्टंट का वीडियो हुआ वायरल .!!



डेस्क खबर / बेखौफ युवाओं की एक खतरनाक करतूत ने हाईवे पर लोगों की सांसें रोक दीं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बाइक पर स्टंट करने का हैरान करने का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा बना हुआ है । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्कूटी पर पांच युवक सवार हैं। सीट पर चार युवक बैठे हुए हैं जबकि पांचवें को उनके कंधे पर लिटाकर स्कूटी तेज रफ्तार से दौड़ाई जा रही है।

हैरानी की बात यह रही कि स्टंट के दौरान उन्होंने राहगीरों की ओर अंगूठा दिखाकर मानो अपने इस खतरनाक खेल पर गर्व जताया। देखने वालों को यह नजारा किसी फिल्मी स्टंट से कम नहीं लगा, लेकिन हकीकत में यह मौत से खिलवाड़ था। राहगीरों ने बताया कि उनकी सांसें थम गई थीं कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

यह वीडियो सामने आने के बाद लोग ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। सड़क पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है।  लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे ‘रोड स्टंटबाज’ कभी भी बड़ा हादसा करा सकते हैं।

error: Content is protected !!