नशे में धुत्त शराबी शिक्षक का अस्पताल में हाईवोल्टेज ड्रामा, उत्पाती शिक्षक के हाथ पैर बांधकर किया काबू …वीडियो हुआ वायरल

डेस्क खबर ../ बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक शिक्षक का नशे में धुत्त होकर अस्पताल में हंगामा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक को परिजन इलाज के लिए शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। इलाज के दौरान शिक्षक ने नशे की हालत में अचानक हंगामा शुरू कर दिया। उसने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली-गलौज की और अस्पताल में रखे सामानों को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल के कर्मचारी परेशान हो गए। वहीं, मौके पर मौजूद परिजनों और अन्य शिक्षकों ने किसी तरह शिक्षक को काबू में किया और उसके हाथ-पैर बांध दिए, ताकि और उपद्रव न मचा सके। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बीएमओ ने शंकरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

