

डेस्क खबर बिलासपुर …बिलासपुर रतनपुर मार्ग में स्थित भरारी गांव का 13 वर्षीय मासूम चिनमय सूर्यवंशी पिछले 10 दिनों से लापता है। परिवार और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।
31 जुलाई की शाम लापता हुआ था
परिजनों के मुताबिक, चिनमय 31 जुलाई 2025 की शाम करीब 4:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया और वापस नहीं लौटा। रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर 1 अगस्त को थाना रतनपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। FIR में परिजनों ने संदेह जताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मासूम को बहला-फुसलाकर ले गया है।

पुलिस कर रही है लगातार प्रयास
कुछ दिन पहले बच्चे की मां पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपना दर्द सुनाया। एसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि बच्चा जल्द मिल जाएगा और पुलिस पूरी ताकत से उसकी तलाश में जुटी है।

परिवार ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया
बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए परिवार ने अब जनता से मदद की अपील की है। परिजनों ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति चिनमय की सही और सत्य सूचना देगा, उसे यह इनाम दिया जाएगा। परिवार ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
गांव में पंपलेट और पोस्टर बांटे
पिछले 10 दिनों से परिवार और ग्रामीण पंपलेट बांट रहे हैं, वाहनों पर पोस्टर चिपका रहे हैं और गांव-गांव जाकर अपील कर रहे हैं। पूरे गांव में सिर्फ एक ही सवाल है – चिनमय कहां है?
अपील
अगर किसी को भी चिनमय सूर्यवंशी के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया तुरंत पुलिस या परिवार से संपर्क करें।
📞 मोबाइल: 7772818688,9907906848
📞 पुलिस हेल्पलाइन: 112