आदतन अपराधियों ने मोबाइल दुकान में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़, पुलिस ने दिखाई तत्परता एक गिरफ्तार .. फरार 4 आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश ..देखिए गुंडों के आतंक का एक्सक्लूसिव VIDÈO

डेस्क खबर विलासपुर ./ न्यायधानी की धार्मिक नगरी रतनपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े खुलेआम मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला केरापारा चौक स्थित अल्सीफा मोबाइल दुकान का है, जहां शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे 5-6 आदतन अपराधियों ने दुकान में घुसकर न सिर्फ दुकानदार से मारपीट की, बल्कि दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की। दुकान में घुसकर बदमाशों के आतंक का वीडियो भी सामने है जिस में दिख रहा है कि किस तरह अपना खौफ दिखाते हुए बदमाश दुकानदार की पिटाई कर रहे है ।
घटना में पीड़ित दुकानदार आसिफ खान और उसका साथी राज कश्यप बुरी तरह घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों में विक्कू ऊर्फ विकास रावत, राजा कश्यप, बंधन, नमन बिसेन और महराज जैसे पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड वाले युवक शामिल थे। इन लोगों ने दुकान में घुसते ही डंडे, लाठी और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।0घटना की जानकारी तुरंत रतनपुर थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने IPC की धाराएं 191(2), 333, 296, 351(2), 115(2) और 324(4) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि चार फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती। आए दिन हो रही लूटमार, चोरी और मारपीट की घटनाओं से आम जनता में भय का माहौल है। लोग रात तो छोड़िए, दिन में भी अकेले चलने से डरने लगे हैं ।नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल जिला बदर किया जाए, ताकि रतनपुर की शांति और सुरक्षा कायम रह सके।

