
अजय राय की कलम से
डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुधार गृह के अंदर से आ रहे वीडियो से सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है । कोरबा के बाल संप्रेक्षण गृह से एक और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसने महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ ही दिन पहले जहां चार किशोरों के जेल ब्रेक की घटना सामने आई थी, वहीं अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक किशोर अपराधी मल्टीमीडिया मोबाइल का उपयोग करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में टी.वी. पर गैंगस्टर गाने चल रहे हैं और किशोर स्टाइल में वीडियो बनाकर उसे “ऐश” लिखकर पोस्ट कर रहा है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि बंद किशोरों के पास मोबाइल आखिर पहुंचा कैसे? बाल संप्रेक्षण गृह जैसी सुरक्षित जगहों पर ऐसी तकनीकी वस्तुओं की अनुमति नहीं होती, बावजूद इसके मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया तक पहुंच गंभीर चूक को दर्शाता है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की लापरवाही इस पूरे मामले में साफ नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा किशोर आदतन अपराधी है, लेकिन जिला प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारी उसके लगातार बढ़ते दुस्साहस पर कोई सख्त कदम उठाते नहीं दिख रहे। मामले ने अब जिले की सुरक्षा व्यवस्था और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

