
डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन शाखा में एक गंभीर मामला सामने आया है। शाखा के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी छिरोद कुमार चौहान ने वेयरहाउस प्रबंधक पर भ्रष्टाचार और चावल की गुणवत्ता को जानबूझकर नष्ट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि चावल के बोरी से बने स्टेक पर एक व्यक्ति खड़ा होकर बोरियों पर पानी डाल रहा है। इस कारण चावल भीग जा रहा है और हाथ में लेते ही टूट रहा है। यह वीडियो भी सामने आया है जिसमें चावल की बोरियो के ऊपर खड़े होकर एक कर्मचारी पानी डालते हुए साफ नजर आ रहा है ।
शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया है कि शाखा प्रबंधक द्वारा रेक गाड़ी लोडिंग से एक दिन पहले रात में चुपचाप पानी का छिड़काव करवाया जाता है ताकि चावल में नमी अधिक हो जाए और उसकी गुणवत्ता खराब हो। आरोप है कि यह सब मिलरों से पैसे लेकर किया जा रहा है, ताकि वे ज्यादा नमी वाला चावल आसानी से जमा कर सकें या उसे अवैध रूप से बेच सकें। छिरोद कुमार का कहना है कि जब कर्मचारी इस गलत काम से इनकार करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।
वहीं दूसरी ओर, जिले के नोडल अधिकारी ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा बताया है। उनका कहना है कि अगर कोई शिकायत मिली है तो उसकी जांच मुख्यालय स्तर से की जाएगी। मामले पर अपर कलेक्टर ने कहा कि वीडियो वायरल होने की जानकारी उन्हें मिली है, पर अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत आने पर जांच की जाएगी।

