कोरबाडेस्क खबर

आवारा मवेशियों का जानलेवा आतंक , दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल , मवेशियों का दिखा रौद्र रूप …5 राहगीर घायल, निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल…



अजय राय की कलम से
डेस्क ख़बर ..कोरबा जिले के हृदय स्थल कहे जाने वाले ट्रांसपोर्ट नगर चौक में 0को आवारा मवेशियों ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे आमजन की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। खुले में घूम रहे दो मवेशियों  ने सड़क पर चल रहे पांच राहगीरों पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं। मवेशियों के आतंक और रौद्र रूप का एक वीडियो भी सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है ..दिल दहला देने वाले इस वीडियो में साफ देखा जा सकता की किस तरह लोगो की लाख कोशिश के बाद भी मवेशी अपने पैरों से राहगीरों को कुचल कर जानलेवा हमला करते नजर आ रहे है । यह वीडियो सोशल मीडिया में कोरबा जिले के नाम से जमकर वायरल किया जा रहा है ।


घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्कूटी के पीछे बैठे एक बुजुर्ग को मवेशियों ने पहले गिराया और फिर उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुजुर्ग को बचाने पहुंचे एक अधेड़ व्यक्ति को भी मवेशियों ने बेरहमी से मार-मारकर लहूलुहान कर दिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि घटना किस प्रकार से हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा मवेशी अक्सर इस क्षेत्र में घूमते रहते हैं, लेकिन नगर निगम द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

इस घटना के बाद स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है। लोगों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने के लिए कोई स्थायी कदम नहीं उठाया गया।
नगर निगम की लापरवाही से आवारा पशुओं के कारण लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है गुस्साए आम लोग जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!